गोरखपुर BREAKING : मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज गिरफ्तार, 4 अन्य अब तक फरार

आरोपी पुलिस वाले

Gorakhpur News : कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में फरार 6 आरोपी पुलिस वालों में से इंस्पेक्टर जेएन सिंह और चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) ने दोनों आरोपियों को शहर के रामगढ़ताल इलाके से गिरफ्तार किया है। इन सभी छह पुलिसकर्मियों पर कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है। बीते दिन ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनके बारे में सूचना देने वालों को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की थी।

साथ ही शासन स्तर से इनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। आरोपी पुलिस वालों की गिरफ्तारी के लिए 12 टीमें लगाई गई हैं। साथ ही यूपी एसटीएफ मामले में पुलिस की मदद कर रही है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया, आरोपी पुलिस वालों पर 1 लाख रुपए का इनाम रखा गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।

ये हैं निलंबित आरोपी पुलिस कर्मी –

  • निरीक्षक जगत नारायण सिंह निवासी थाना मुसाफिरखाना, जनपद अमेठी
  • एस आई अक्षय कुमार मिश्रा निवासी थाना नरही, जनपद बलिया
  • मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह यादव निवासी थाना परिसर, जनपद गाजीपुर
  • आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशांत कुमार निवासी थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर
  • उपनिरीक्षक विजय यादव निवासी थाना बक्सा, जनपद जौनपुर
  • उपनिरीक्षक राहुल दुबे निवासी थाना कोतवाली देहात, जनपद मिर्जापुर

उठ रहे थे सवाल

हालांकि पिछले दो हफ्ते से फरार चल रहे इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह समेत 6 पुलिस कर्मियों का सुराग नहीं मिलने से लोग सवाल उठा रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए कानपुर से लेकर गोरखपुर तक की पुलिस टीमें लगी थीं। 12 से ज्यादा टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थीं। इन्हें पकड़ने के लिए एसटीएफ की भी मदद ली जा रही है। अब इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज की गिरफ्तारी के बाद अन्य के पकड़े जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं