BREAKING : यूपी के 15 करोड़ लोगों को होली तक मुफ्त राशन मिलेगा, सीएम योगी ने दिया दिवाली गिफ्ट

Uttar Pradesh : दिवाली से ठीक एक दिन पहले अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव समारोह में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने कोरोना काल में शुरू की गई पीएमजेकेवाई (PMJKY) मुफ्त राशन योजना को होली तक बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को हर महीने मिलेगा।

साथ ही उन्होंने फ्री राशन योजना में मिलने वाले गेहूं और चावल के साथ-साथ अब दाल, तेल और नमक भी देने की घोषणा की। दीपावली पर सीएम योगी के फैसले से लोगों में खुशी है। लाभार्थियों का कहना है कि उन्हें सीएम से दिवाली गिफ्ट मिल गया। बताते चलें कि कोरोना की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों लोगों को राहत देने के लिए यह योजना शुरू की। कोरोना काल में शुरू हुए राशन वितरण में 122 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न बांटा गया। यूपी सरकार ने 2339556.740 मीट्रिक टन व पीएमजीकेएवाई में 9853889.085 मीट्रिक टन राशन वितरित किया जा चुका है।

यूपी में करीब 33705755 राशन कार्ड धारक हैं। प्रदेश सरकार ने 80 हजार कोटेदारों के माध्य म से हर गरीब व बेसहारा तक राशन पहुंचाया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चार चरणों में राशन वितरण किया गया।

  • -इसमें प्रथम चरण में अप्रैल से जून 2020 में 140603565 लाभार्थियों को 2085003 मीट्रिक टन खाद्यान्नह वितरित किया गया।
  • -दूसरे चरण में जुलाई से नवंबर 2020 में 3536373.863 मीट्रिक टन गेहूं व चावल का वितरण किया गया।
  • -तीसरे चरण में मई व जून 2021 में 14 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 1413984.816 मीट्रिक टन खाद्यान्नन दिया गया।
  • -सरकार ने जुलाई से अक्तूबर तक 96 प्रतिशत लाभार्थियों तक फ्री राशन पहुंचाया।
  • -चार महीने में सरकार ने 2818527.091 मीट्रिक टन खाद्यान्नर लोगों तक पहुंचाया।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान