खास पहल : पीएम के जन्मदिन से बापू की जयंती तक भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा, 15 दिन होंगे विभिन्न आयोजन

Deoria news : भारतीय जनता पार्टी देवरिया (Bhartiya Janta Party) के जिले की बैठक शनिवार को औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और मण्डल प्रभारियों की उपस्थिति रही। बैठक में निकाय चुनाव, सेवा पखवाड़ा और स्नातक निर्वाचन चुनाव के बारे में भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री तथा देवरिया के प्रभारी सुनील गुप्ता ने विस्तृत जानकारी दी।

मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा

भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के महामंत्री व देवरिया जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के 17 सितंबर को जन्‍म दिन से लेकर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर, सफाई अभियान, रक्तदान और विभिन्न 16 प्रकार के आयोजनों के साथ 15 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम के जरिए इस पखवाड़ा को मनाया जाएगा।

निकाय चुनाव में जीत पर जोर

औरा चौरी में बीजेपी के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि 2024 के लक्ष्‍य के पहले निकाय चुनाव में जीत का सेहरा बीजेपी के सिर पर बांधने के लिए अभी से आप सभी एड़ी-चोटी का जोर लगा दें। संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को जी-जान के साथ निकाय चुनाव को जितने लिए जुटना होगा।

फिर साबित करना है

उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में 2024 के चुनाव में सभी 80 सीटों पर जीत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव रणनीतिक कौशल को साबित करने का पहला बड़ा अवसर है। निकाय चुनाव के बहाने हम सांगठनिक रूप से पार्टी को मजबूत कर सकेंगे। बूथ और प्रत्येक वार्ड में बीजेपी के योजनाओं और लक्ष्य के प्रचार-प्रसार के साथ आमजन का विश्वास जीतकर हमें खुद को एक बार फिर साबित करना है। साल 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले निकाय चुनाव हमारा होमवर्क है। इसमें पास होने के बाद 80 सीटों का लक्ष्य और भी आसान हो जाएगा।

स्नातक चुनाव को लेकर दिया जानकारी

जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि स्नातक निर्वाचन चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होना है। इसके लिये मतदाता बनाने का काम शुरू हो चुका है। इसलिये आप सभी अधिक से अधिक लोगों को स्नातक निर्वाचन में मतदाता बनाने का काम भी करें। मतदाता बनाने सम्बन्धित फार्म कार्यालय पर उपलब्ध है। यहां से लेकर सभी लोग इस काम में पूरी मुस्तैदी से लग जाएं।

बैठक में ये रहे उपस्थित

सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा, विधायक सभाकुंवर कुशवाहा, मारकंडेय शाही, विजय दूबे, संतोष त्रिगुणायक, अरुण सिंह, गंगा कुशवाहा, अजय शाही, संजय सिंह, प्रेम नारायण गुप्ता, अजय कुमार दूबे, प्रमोद शाही, श्रीनिवास मणि, रविन्द्र किशोर कौशल, हेमन्त मिश्र, निर्मला गौतम, महेश मणि, रामाज्ञा चौहान, शिवकुमार राजभर, अरविंद पाण्डेय, राजेन्द्र मल्ल, कृष्णानाथ राय, भूपेंद्र सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय, तेजबहादुर पाल, राजेश मिश्र, शिवेश पाण्डेय, मारकंडेय गिरी, अभिषेक जायसवाल, नित्यानंद पाण्डेय ‘न्यू कालोनी’, अजय उपाध्याय, नवीन सिंह, रामदास मिश्र, अंकुर राय, संजय पाण्डेय, बृजेश गुप्ता, रामेश्वर पाण्डेय, योगेश प्रजापति, जितेंद्र सिंह, रमेश सिंह, रामअशीष प्रसाद, राहुल कुमार, दिलीप जायसवाल, जगदीश यादव, पवन मिश्रा आदि रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं