BIG NEWS : एक साथ जांच करने पहुंची दर्जनों टीमें, शिक्षकों में मचा हड़कंप, इस ब्लॉक में चला अभियान

Deoria News : देवरिया के गौरी बाजार क्षेत्र में स्थित परिषदीय विद्यालयों में गुरुवार को हड़कंप मच गया। जिले से बेसिक स्कूलों का औचक निरीक्षण करने एक साथ कई दर्जन टीमें पहुंच गई। इससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

एक साथ छापेमारी की
हालांकि जांच दस्ते की भी गड़बड़ी सामने आई। स्कूल चार्ट नहीं होने से आलम यह रहा कि एक ही स्कूलों पर दो-तीन टीमें निरीक्षण करने पहुंच गई थीं। बताते चलें कि प्रशासन ने गौरी बाजार के बेसिक स्कूलों के निरीक्षण के लिए गुरुवार सुबह एक साथ दर्जनों जांच टीमों को भेजा था। इन सबने एक साथ छापेमारी की।

हड़कंप मच गया
हालांकि जनपद में सुबह से हो रही लगातार बारिश से कम छात्र ही स्कूल पहुंचे थे। दूर-दराज से आने वाले शिक्षक बारिश में भीग कर स्कूल पहुंचे थे। अचानक एक साथ कई जांच टीम के पहुंचने से स्कूलों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

पठन पाठन की जानकारी ली
बड़ी बात यह रही कि जांच दस्ते के पास रुट व स्कूल चार्ट नहीं था। इस वजह से एक ही विद्यालय पर दो-तीन टीमें पहुंच गईं। परिषदीय स्कूल गौरी बाजार-1 पर पहुंचे जांच टीम के बीईओ गोपाल मिश्र ने बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति के साथ पठन-पाठन की जानकारी ली।

लिया जायजा
बीईओ नवनीत चौबे की अगुवाई वाली दूसरी टीम ने नगर स्थित परिषदीय स्कूल गौरी बाजार-2 का निरीक्षण किया। उन्होंने भी विद्यालय में पहुंचे बच्चों और शिक्षकों से बात की। साथ ही रजिस्टर की जांच की। टीम ने विद्यालय में सुविधाओं का भी जायजा लिया।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं