BIG NEWS : अमृत सरोवर का काम मानक मुताबिक नहीं मिलने पर दो कर्मियों पर कार्रवाई, सीडीओ ने 10 अगस्त की दी डेडलाइन

Deoria News : मनरेगा योजना के अन्तर्गत एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने विकास खण्ड रुद्रपुर के ग्राम पंचायत बिठ्ठलपुर में अमृत सरोवर पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।

संतोषजनक नहीं मिला
निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया।

अगस्त महीने का वेतन रूका
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित तकनीकी सहायक अखिलेश श्रीवास्तव एवं ग्राम रोजगार सेवक का माह अगस्त का मानदेय अवरूद्ध करने का आदेश दिया। साथ ही कार्य को मानक के अनुरूप नहीं कराये जाने के लिए चेतावनी निर्गत की गयी। 10 अगस्त तक कार्य को पूर्ण कराने के लिए आदेशित किया गया।

10 अगस्त तक पूरा हो काम
खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी रुद्रपुर को निर्देश दिये गये कि विकास खण्ड रूद्रपुर में सभी चयनित अमुत सरोवर को 10 अगस्त के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक अमृत सरोवर का निरीक्षण स्वयं करते हुए आख्या अपलोड करें।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं