BIG NEWS : गौतमबुद्ध नगर के 40 गांवों में मत्स्य पालन के लिए दो दिन होगी तालाबों की नीलामी, ऐसे ले सकेंगे हिस्सा

Gautam Buddh Nagar: गौतमबुद्ध नगर में कल, 8 अगस्त को तहसील सदर तथा 10 अगस्त को तहसील दादरी के सभागार में 10 वर्षीय मत्स्य पालन तालाब पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन होगा।

8 अगस्त को होगी
सहायक निदेशक मत्स्य गौतमबुद्ध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सभा के 10 वर्षीय तालाब पट्टा आवंटन मत्स्य शिविर का आयोजन तहसील सदर के सभागार में 8 अगस्त, 2022 को सुबह 11 बजे कुल 21 ग्रामों के तालाबों की मत्स्य पालन के लिए नीलामी होगी।

19 गांवों के लिए होगी नीलामी
इसी तरह तहसील दादरी के सभागार में 10 अगस्त, 2022 को सुबह 11 बजे कुल 19 ग्रामों के तालाबों की नीलामी की जायेगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक लोग दोनों तिथियों पर तय समय पर पहुंचें।

यहां करें संपर्क
पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति पट्टा शिविर से सम्बन्धित सूचना के लिए तहसील के राजस्व निरीक्षक कार्यालय या सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय गौतमबुद्ध नगर, विकास भवन, कमरा नं0 305 व 306, सूरजपुर, गौतमबुद्ध नगर से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं