BIG BREAKING : सीएम योगी ने 1 करोड़ 80 लाख छात्रों के लिए जारी की धनराशि, देखें मुख्यमंत्री का Live कार्यक्रम

Uttar Pradesh : सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने बेसिक शिक्षा परिषद के इन करोड़ों बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में सहायता धनराशि भेज दी है। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ थोड़ी देर पहले किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वादे के मुताबिक स्कूल ड्रेस, स्वेटर, बैग और जूता-मोजा की खरीद के लिए प्रति छात्र-छात्रा 1100 रुपए की धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में भेज रही है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के सभी अभिभावकों को संबोधित किया।

इस मौके पर सीए योगी ने कहा, 1.80 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल ड्रेस, स्वेटर, बैग व जूता-मोजा आदि उपलब्ध कराने के लिए DBT के माध्यम से पूरी धनराशि उनके अभिभावक तक पहुंचाने का कार्यक्रम आज संपन्न हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा, भैया दूज के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने इन बच्चों को बड़ी तोहफा दिया है। यह सुविधा उनके जीवन में एक नया प्रकाश देने का अभियान है। प्रदेश सरकार इस बात को लेकर पहले दिन से ही प्रतिबद्ध रही है कि हम तकनीक का उपयोग कर भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मार्गदर्शन में विगत साढ़े चार वर्षों से लगातार भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अनेक प्रयास हुए हैं। उसमें सफलता भी प्राप्त हुई है।

देखें लाइव कार्यक्रम –

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी