Deoria News : देवरिया के सलेमपुर में स्थित बापू इंटरमीडिएट कॉलेज (Bapu Intermediate College Salempur) में समाज सुधारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार तथा महान कवि सुब्रह्मण्यम भारती (Subramania Bharati Jayanti) के जन्म जयंती दिवस के अवसर पर ‘भारतीय भाषा उत्सव’ (Bhartiya Bhasha Utsav) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मकसद आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने एवं नागरिकों में आपसी प्रेम, सद्भाव तथा मातृभाव बढ़ाने पर जोर देना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संतोष चौरसिया ने की। हिंदी शिक्षक ओम नारायण तिवारी ने भारतीय भाषाओं के इतिहास एवं समृद्धि पर प्रकाश डालते हुए सुब्रह्मण्यम भारती के जीवन वृत्त, उनकी कृतियां तथा स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रधानाचार्य संतोष चौरसिया ने अमृत महोत्सव की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को जीवन में आत्मसात करने एवं प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार, हिमांषु सिन्हा, संजय सिंह, राकेश राय, बालदेव यादव, प्रभुनाथ मिश्र, रवि प्रताप सिंह, आशुतोष पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, ईश्वर शरण श्रीवास्तव, नागेंद्र दुबे, बिकास द्विवेदी, अनिल सिंह, हिना कौसर, स्वेता मधेशिया आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने विचार रखे।