BIG NEWS : देवरिया में 30 हजार निर्माण श्रमिकों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, प्रशासन ने बनाया ये प्लान

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा।

5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज

जनपद में बोर्ड के अंतर्गत 30198 श्रमिक पंजीकृत हैं। 25 जुलाई से 14 अगस्त तक अभियान चलाकर इन सभी का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा, जिससे श्रमिकों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज कराने की सुविधा प्राप्त होगी। इस संबंध में श्रमिकों का डाटा वीएलई, आरोग्य मित्र तथा कोटेदार को उपलब्ध कराया जाएगा।

गोल्डन कार्ड बनाये जाएंगे

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाइल नंबर साथ लाना आवश्यक होगा। इस अवधि में सीएससी, राशन वितरण केंद्र (कोटेदार), आरोग्य मित्र के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाये जाएंगे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं