Deoria News : आरोग्य भारती व नंद धाम सेवा संस्थान के तत्वावधान में देवरिया के बरियारपुर के चौकिया वार्ड में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं निःशुल्क जाच शिविर और योग और आयुर्वेद का शिविर आयोजित किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी विकास तिवारी ने कहा कि आज पूरी दुनिया आयुर्वेदिक चिकित्सा पर विश्वास जता रही है। लोग योग और आयुर्वेद के मुरीद हो रहे हैं।
आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्र पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा देवरिया ने कहा कि आज आरोग्य भारती के तत्वावधान में देवरिया के समस्त विकास खंड में भारतीय संस्कृति पर आधारित योग और आयुर्वेद के शिविर तथा स्वस्थ्य जीवन शैली विषयक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पेट और नेत्र रोग के मरीज़ मिले। उनकी जांच कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया। कैंप में करीब 250 रोगियों का मुफ्त में इलाज किया गया।
शिविर का संचालन भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शशि भूषण मिश्र ने किया। शिविर में मुख्य रूप से ओपल हॉस्पिटल की नीतू पासवान, संतोष आर्या, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरियारपुर के फार्मासिस्ट वेद प्रकाश उपाध्याय, धीरेंद्र कुमार, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरियारपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवकुमार, योग प्रशिक्षक प्रीति सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद् मझगावां में स्टाफ नर्स शोभा चौहान, फार्मासिस्ट नीतू पासवान, निशा पासवान, लैब टेक्नीशियन चंदन यादव, गोपाल पासवान, राजाराव आदि उपस्थित रहे।
बांटी औषधि
इससे पहले बीते शनिवार को देवरिया विकास खंड के सिंगही ग्राम में स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाली औषधि का निःशुल्क वितरण आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्र ने किया।
संचालन आरोग्य भारती के पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत तिवारी, संतोष कुमार, डॉ विजय कुमार, डॉ ममता, डॉ जनार्दन, डॉ रामप्रवेश मणि, गुलाब पांडेय, अंजलि, पूनम, आदित्य मिश्र आदि उपस्थित रहे।