नियुक्ति : आरोग्य भारती ने गोरक्षप्रांत के नए पदाधिकारियों की घोषणा की, जानें किसे क्या पद मिला

Gorakhpur News : रविवार, 28 अगस्त को आरोग्य भारती गोरक्षप्रान्त की बैठक गोरक्षनाथ आयुर्वेदिक चिकित्सालय गोरखपुर में राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक वाष्णेय के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

इस बैठक में प्रान्त के सभी 10 जिलों के 60 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात संगठन के राष्ट्रीय सचिव ने गोरक्षप्रान्त की नई कार्यकरिणी घोषित की।

इसमें –

-डॉ डीपी सिंह अध्य्क्ष

-प्रो. डॉ राजेंद्र राजपूत, डॉ वरुण आनंद, डॉ अजीत नारायण मिश्रा को उपाध्य्क्ष
-डॉ दीपक सिंह सचिव

-डॉ एसके सिंह संगठन सचिव
-डॉ जयंत नाथ सहित अन्य 3 लोगों को सहसचिव और
-डॉ ज्वाला प्रसाद मिश्र को प्रान्त का कोषाध्य्क्ष सहित संगठन के सदस्यों की घोषणा की।

Related posts

सीएम योगी ने संगम नगरी में तैयारियों को परखा: अधिकारियों की सराहना की, दिए ये आदेश

भाजपा किसान मोर्चा ने लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि: पूर्व प्रधानमंत्री को बताया प्रणेता

देवरिया में कोर्ट अवकाश का इस साल का कैलेंडर जारी: इन तिथियों को बंद रहेंगे न्यायालय