लर्निंग : एकेटीयू के छात्रों ने सीखी डाटा मैनेजमेंट की बारीकियां, एक्सपर्ट ने दी खास जानकारी

AKTU

Noida News : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr APJ Abdul Kalam Technical University) के नोएडा स्थित यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, नोएडा में मंगलवार को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रोग्रामिंग पाठशाला के सह-संस्थापक, अनूप गर्ग ने “डेटा, डिजाइन और स्केल” के विषय पर व्याख्यान दिया। इस व्याख्यान का उद्देश्य डाटा के नए युग में डिज़ाइन की सोच कैसे अलग होगी और भविष्य में उत्पादों के डिजाइन में डाटा के महत्व पर विस्तृत चर्चा करना रहा।

सत्र के दौरान उन्होंने टेक प्रोडक्ट डिज़ाइन और मैनेजमेंट में डाटा के महत्व के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे किसी टेक प्रोडक्ट का स्केल, डिज़ाइन प्रक्रिया को प्रभावित करता है। उन्होंने टेक प्रोडक्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में डिजाइन के विद्यार्थियों के भविष्य के दायरे के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि उपयोगकर्ता व्यक्तिगत रूप से डिज़ाइन प्रक्रिया को बहुत प्रभावित करता है।

उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपनी स्टार्टअप यात्रा पर चर्चा की और बताया कि कैसे विद्यार्थी एक सफल स्टार्टअप के निर्माण की दिशा में काम कर सकते हैं। व्याख्यान में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। अनूप प्रोग्रामिंग पाठशाला के सह-संस्थापक हैं, जो एक एडुटेक है। जिसका उद्देश्य निश्चित परिणामों के साथ शिक्षा तक पहुंचना है। उन्होंने पहले आईआईटी बीएचयू से स्नातक किया और ब्रिटेन के वारविक विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर किया है। एकेटीयू, लखनऊ के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ने इस बारे में जानकारी दी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी