Uttar Pradesh : समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर ट्वीट कर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की गहन जांच-पड़ताल हो और दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसले का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा भाईचारे के खिलाफ है। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेक प्रकार की चर्चाएं गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है।
अखिलेश यादव का ये ट्वीट तब आया है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद व गुलाम पर यूपीएसटीएफ की कार्रवाई की तारीफ की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर यूपी विधानसभा में दिया गया उनका बयान कि ‘माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे…’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने स्वजातीय अपराधियों पर मेहरबान मुख्यमंत्री बताएं! बलिया में मारे गए हेमंत यादव के हत्यारों का कब होगा एनकाउंटर? आगरा में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में मारे गए आकाश गुर्जर के हत्यारों का कब होगा एनकाउंटर? “बलिया में जो मुख्यमंत्री के स्वजातीय लोगों ने यादव जाति के नौजवान की जान लेली, क्या उनको मिट्टी में मिलाएंगे? कानपुर में जिस प्रशासन ने मां बेटी की जान लेली क्या उनको मिट्टी में मिलाएंगे?”