जिलाधिकारी एपी सिंह ने जाना पर्यटन विभाग के कार्यों का हाल : देवरिया के इन पौराणिक स्थलों का हो रहा कायाकल्प

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में पर्यटन विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने पर्यटन से जुड़ी समस्त परियोजना को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बरहज के ग्राम कटियारी में स्थित प्राचीन शिव व काली मंदिर में एक करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। मौजूदा समय में सत्संग भवन का छज्जा बनाया जा रहा है। यात्री निवास, बाउंड्रीवॉल, यज्ञशाला, इंटरलॉकिंग व टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

अहिल्यापुर स्थित दुर्गा मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा एक करोड़ 78 लख रुपए की लागत से बाउंड्रीवॉल, बेंच, सीसी रोड, गेट व सोलर लाइट का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें बाउंड्री वॉल एवं गेट का कार्य प्रगति पर है।

डीएम ने पैराणिक स्थल सोहनाग धाम, बरियारपुर स्थित कोटेश्वरी देवी स्थल, खुखुंदू स्थित जैन पर्यटक स्थल पुष्पदंतनाथ मंदिर, सदर तहसील स्थित अमेठी मंदिर, पैकौली महराज मंदिर व हरैया स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की।

बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, पर्यटन अधिकारी प्राण रंजन, यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता सतीश चंद्र श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान