Uttar Pradesh : राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय (Ramashish Rai) ने भारत सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को युवाओं के साथ राष्ट्रीय धोखा बताया है। इस योजना के तहत सेना में युवाओं की 4 साल के लिए भर्ती की जाएगी। इसके विरोध में पूरे देश में 2 दिनों से जमकर बवाल हो रहा है।
ज्ञापन सौंपेंगे
अग्निपथ योजना पर पक्ष रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरएलडी 18 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपेगी और केंद्र सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताएगी। पार्टी राष्ट्रपति से अनुरोध करेगी कि केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना वापस करने के लिए आदेशित करें।
10 दिन इंतजार करेगी पार्टी
उन्होंने कहा कि 10 दिन तक राष्ट्रीय लोक दल केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार करेगी। अगर भारत सरकार ने अग्निपथ योजना वापस नहीं ली, तो 28 जून से देश और प्रदेश के हर क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक दल युवा आक्रोश सम्मेलन आयोजित करेगी। इसमें युवाओं की राय जानी जाएगी और उसके मुताबिक योजना बनाई जाएगी।
मजाक कर रही है
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार युवाओं के साथ बड़ा धोखा कर रही है। भले ही सरकार उनके बराबर अंशदान देकर उन्हें 4 साल बाद 11 लाख रुपए देगी, लेकिन देश की सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं को किसी भी तरह की पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा या कैंटीन का लाभ नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है।
पुनर्विचार करे सरकार
उन्होंने कहा कि भारत सरकार और रक्षा मंत्री को अग्नि पथ योजना के बारे में पुनर्विचार करना चाहिए। देश की सेवा करने वालों को किसी भी तरह से संविदा कर्मी का रूप देना ठीक नहीं होगा। सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा करते हैं। उन्हें संविदा कर्मी की संज्ञा मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।