रियल एस्टेट में उछाल : 1 करोड़ से ज्यादा कीमत के अपार्टमेंट की बिक्री डेढ़ गुना बढ़ी, इन 7 शहरों में रुचि दिखा रहे खरीदार

Real state

New Delhi : कोरोना महामारी से उबर रहे देश में हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। खासकर पिछले 3-4 साल से घाटे में चल रहा रियल एस्टेट सेक्टर में फिर जान आ गई है। इस साल जनवरी-मार्च की तिमाही में देश के 7 प्रमुख शहरों में 1 करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत के घरों की बिक्री 83 प्रतिशत बढ़कर 10,988 इकाई हो गई है।

दरअसल कोविड-19 महामारी की वजह से बड़े फ्लैटों के मांग बढ़ी है। जेएलएल इंडिया द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इस मूल्य श्रेणी में एक साल पहले की समान तिमाही में घरों की बिक्री 5,994 इकाई रही थी।

जारी किए आंकड़े
संपत्ति सलाहकार फर्म जेएलएल इंडिया ने शुक्रवार को 7 प्रमुख शहरों बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद के लिए बिक्री के तिमाही आंकड़े जारी किए। ये आंकड़े सिर्फ अपार्टमेंट के हैं।

इन अपार्टमेंट की बढ़ी मांग
आंकड़ों के मुताबिक, 1-1.5 करोड़ रुपये के मूल्य वाले अपार्टमेंट की बिक्री जनवरी-मार्च के दौरान बढ़कर 6,187 इकाई हो गई। जबकि एक साल पहले समान अवधि में 3,450 इकाई थी। 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाले अपार्टमेंट की बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के 2,544 से बढ़कर 4,801 इकाई हो गई।

148 प्रतिशत अधिक हैं
पहली तिमाही के लिए बिक्री आंकड़े कोविड पूर्व की 2018-19 की समान अवधि से 148 प्रतिशत अधिक हैं। बेंगलुरु में अपार्टमेंट की बिक्री 5,216 इकाइयों से बढ़कर 12,202 इकाई हो गई। जबकि चेन्नई में मांग 3,200 इकाइयों से बढ़कर 3,450 इकाई हो गई।

दिल्ली-एनसीआर में भी बढ़े खरीदार
दिल्ली-एनसीआर के बाजार में यह 5,448 इकाइयों से बढ़कर 8,633 इकाई हो गई। हैदराबाद में जनवरी-मार्च, 2022 में बिक्री का आंकड़ा 4,012 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,709 इकाई था।

इन शहरों में दिखा अंतर
कोलकाता में बिक्री 1,320 इकाइयों से बढ़कर 3,806 इकाई हो गई। जबकि मुंबई में अपार्टमेंट की बिक्री 5,779 इकाइयों से बढ़कर 11,648 इकाई हो गई। पुणे में जनवरी-मार्च, 2022 में बिक्री 8,098 इकाई दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3,680 इकाई थी।

नजरिया बदला है
इन आंकड़ों से साफ है कि कोरोना महामारी के बाद देश की अर्थव्यवस्था सुधार की तरफ अग्रसर है। इस वैश्विक संक्रमण ने लोगों के नजरिए को भी बदला है। क्षमता मुताबिक लोग अब बड़े घरों की तरफ रूख कर रहे हैं। ताकि ऐसी कोई महामारी फिर आने पर उनके पास पर्याप्त जगह हो।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी