Independence Day Celebration : ईएमसीटी ज्ञानशाला में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों को मिले ये गिफ्ट

Greater Noida West : स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह पर आज ईएमसीटी (EMCT) की टीम ने ज्ञानशाला में आज़ादी का जश्न मनाया। झंडा रोहण के बाद बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया और आज़ादी का जश्न मनाते हुए भारत माता, देश के जवानों और शहीदों की शान में नृत्य प्रस्तुत किया।

 

पौधा देकर सम्मानित किया

बच्चों ने भगत सिंह का रूप लेकर इंक़लाब ज़िंदाबाद के नारे लगाए। सभी प्रतियोगी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मेडल और सर्टिफ़िकेट दिए गए। आज विशेष अतिथि के रूप में प्रोजेक्ट मैनेजर वीसीएल राज कुमार रहे, जिन्हें ईएमसीटी की टीम ने पौधा देकर सम्मानित किया।

साइकिल गिफ्ट की

संस्था की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया की लेबर साइट एवं झुग्गी में रहने वाले बच्चों को स्कूल और पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तीन साइकिल भी गिफ़्ट की गयी। ताकि जो बच्चा स्कूल आए, वो बारी-बारी से फ़्री टाइम में साइक्लिंग भी करे। आज ज्ञान शाला में पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। 

मैजिक शो का आयोजन हुआ

संस्था की वाइस प्रेसिडेंट सौम्या श्रीवास्तव ने बच्चों की डिमांड पर मैजिक शो का आयोजन भी करवाया। जिसे बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान मैजिक से तिरंगा देखकर बच्चे बहुत ख़ुश हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को मिठाई बांटी गई। बच्चों के फ़ेस पर अनामिका गुप्ता ने तिरंगा टैटू भी बनाए। 

ये रहे मौजूद

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में आरएस उप्पल, अनामिका सारस्वत, सौम्या श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, रोनिता,  अनामिका गुप्ता, निधि शर्मा, मोहित, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, प्रियंका सिह, रश्मि पाण्डेय, अमित गिरी, संजीव, गौरव चौधरी, हिम्मत नेगी उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान