Uttar Pradesh : आईटीआई में दाखिले का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर, इन वेबसाइट पर करें आवेदन

अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी  विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं

तृतीय चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर, 2021 दिन बुधवार (अवकाश सहित) निर्धारित

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने आईटीआई के तीसरे राउंड के लिए प्रवेश परीणाम घोषित कर दिया है। विभाग के विशेष सचिव तथा अधिशासी निदेशक, एससीवीटी हरिकेश चौरसिया ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने प्रदेश में चल रहे राजकीय-निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2021 के तृतीय चरण व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का द्वितीय चरण के आवंटन के पश्चात उच्चीकरण का प्रवेश परिणाम घोषित कर दिया है।

अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी के लिए वेबसाइट-http://www.scvtup.in, http://www .upvesd.gov.in, http:// www.upvesd. gov.in/dte, http://upsdm.gov.in, http://urise. up.gov. in पर देख सकते हैं। तृतीय चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर, 2021 दिन बुधवार (अवकाश सहित) निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी दिये गये लिंक पर क्लिक कर एवं अपना पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि अंकित कर सकते हैं। यदि अभ्यर्थी का प्रवेश हुआ है, तो उसका बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा, जिसका प्रिन्ट वह प्राप्त कर सकता है।

ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी के दिये गये मोबाइल नम्बर पर चयनित अभ्यर्थी को उसके प्रवेश की सूचना एसएमएस से भी दी जा रही है। प्रवेश न होने की दशा में उसकी रैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगी तथा अभ्यर्थी को अगले प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी।

प्रवेशित अभ्यर्थी अपने बुलावा पत्र की प्रति, समस्त मूल प्रमाण-पत्रों, अंक पत्रों की प्रति एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित प्रवेशित संस्थान में अन्तिम निर्धारित तिथि के पूर्व सम्पर्क करके उपलब्ध प्रवेश लिस्ट से जांच करवाने के उपरान्त अपना प्रवेश लेना होगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी बुलावा पत्र में अंकित विवरण के अनुसार राजकीय, निजी संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करें।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान