मौका : देवरिया रेड क्रॉस सोसाइटी के तीन सदस्य पूरी रथयात्रा में निभाएंगे जिम्मेदारी, अपर जिलाधिकारी ने किया रवाना

Deoria News : पूरी (ओडिशा) में ऐतिहासिक रथयात्रा के अवसर पर सेंट जॉन एंबुलेंस एवं रेड क्रॉस द्वारा आयोजित 32वें नेशनल सर्विस कैंप में उत्तर प्रदेश से रेड क्रॉस सोसाइटी और सेंट जॉन एंबुलेंस के चयनित 6 वॉलिंटियर्स कल लखनऊ से रवाना होंगे।

ये सभी 28 जून से 2 जुलाई तक कैंप में अपनी सेवाएं देंगे। इन चयनित 6 वॉलिटियर्स में से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया (Indian Red Cross Society, Deoria) के 3 सदस्यों को सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला है।

इन्हें आज जिलाधिकारी कार्यालय पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुंवर पंकज ने मास्क और सैनिटाइजर देकर रवाना किया। इस अवसर पर राज्य शाखा के उप सभापति एवं देवरिया के सचिव अखिलेंद्र शाही उपस्थित रहे।

इस टीम में देवरिया से सुमित मिश्रा, हरिकेश चौहान एवं कृष्ण मुरारी वर्मा शामिल हैं। इस टीम का नेतृत्व जय प्रकाश शुक्ला करेंगे। वह राज्य प्रबंध समिति के सदस्य हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं