दुःखद : देवरिया में युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, इस वजह से था परेशान

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर

Deoria News : यूपी के देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक निवासी ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक बीमारी से परेशान था। इसी वजह से उसने ये जानलेवा कदम उठाया। युवक की मौत से मोहल्ले के सभी लोग हैरान हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि घर से टहलने निकला युवक अब इस दुनिया में नहीं रहा।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनाथ देवरिया के निवासी रघुराय पासवान का 28 वर्ष का पुत्र पवन पासवान पेट की बीमारी से पीड़ित था। उसका मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से इलाज चल रहा था। वह कुछ दिन पहले वहां से इलाज कराकर घर आया था।

पुलिस ने बताया कि रविवार की देर शाम मृतक युवक टहलने के लिए घर से निकला था। बाद में उसका शव गोरखपुर मार्ग के पास रेलवे लाइन पर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से पूरा परिवार सदमें में है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं