Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बुधवार को जनपद के समस्त तहसीलों में स्थित विभिन्न परिषदीय विद्यालयों एवं डायट, रामपुर कारखाना में शिक्षकों की उपस्थिति जांचने के लिए सघन अभियान चलाया गया, जिसमें कई अध्यापक गायब मिले। डीएम ने काम नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर समस्त अनुपस्थित कार्मिकों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है।
डीएम जेपी सिंह ने सर्वप्रथम डायट रामपुर कारखाना का निरीक्षण किया , प्राचार्य अनिल कुमार सहित 7 प्रवक्ता एवं 6 कार्मिक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित प्रवक्ताओं में धनंजय कुमार चतुर्वेदी, अमित कुमार तिवारी, डॉ जितेंद्र कुमार, सतीश कुमार मिश्र, शिव प्रताप सिंह एवं कुलदीप कुमार शामिल हैं। इसी प्रकार गजेंद्र राव प्रशासनिक अधिकारी, सुभाष प्रसाद गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, सत्यम श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार मौर्य, विद्यानंद यादव अनुपस्थित पाए गए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा तरकुलवा का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में 205 नामांकित छात्रों के सापेक्ष 69 छात्र उपस्थित मिले। कक्षा चार की अटेंडेंस को विगत 2 दिनों से क्लास टीचर द्वारा नहीं भरा गया था। विद्यालय में 12 टीचर तैनात हैं, जिनमें से सभी उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने छात्रों से मिड डे मील के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने बताया कि आज मेनू के मुताबिक तहरी एवं दूध मिला है। डीएम ने किचन का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर सौरभ सिंह, तहसीलदार सदर व नायब तहसीलदार सदर ने तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत प्रातः 7.30 बजे से 9.30 बजे के मध्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रानपुर का निरीक्षण नायब तहसीलदार देवरिया ने किया। इस विद्यालय में कुल शिक्षकों की संख्या 7 है, जिसमें 03 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।
प्राथमिक विद्यालय बरमेहिया का निरीक्षण नायब तहसीलदार गौरी बाजार ने किया, जिसमें शिक्षामित्र सरिता देवी अनुपस्थित थीं। प्राथमिक विद्यालय धूमनगर सरौरा का निरीक्षण नायब तहसीलदार ने किया। विद्यालय में शिक्षकों की संख्या 3 है, जिसमें से निरीक्षण के समय 2 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
उच्च प्राथमिक (संविलयन) विद्यालय खैरटिया का निरीक्षण तहसीलदार देवरिया ने किया। इस दौरान तैनात 7 शिक्षकों में से एक अनुचर शीला देवी अनुपस्थित पायी गयीं। विद्यालय में 149 के सापेक्ष 69 छात्र/ छात्रायें उपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय महदेइया का निरीक्षण नायब तहसीलदार देवरिया ने किया। निरीक्षण के समय पाया गया कि विद्यालय में कुल शिक्षकों की संख्या 6 है, जिसमें नरेन्द्र प्रताप पाण्डेय अनुपस्थित थे।
प्राथमिक विद्यालय आमघाट का भी निरीक्षण नायब तहसीलदार द्वारा किया गया। विद्यालय में कुल 03 शिक्षकों में से 01 शिक्षक सुनील कुमार पाण्डेय अनुपस्थित पाये गये। प्राथमिक विद्यालय देवगांव विद्यालय का निरीक्षण तहसीलदार सदर देवरिया द्वारा किया गया। विद्यालय में कुल 09 शिक्षकों में से एक शिक्षामित्र मिथिलेश अनुपस्थित मिलें।
सीएस हेतिमपुर विद्यालय का निरीक्षण नायब तहसीलदार गौरी बाजार द्वारा किया, विद्यालय में कुल 17 में से एक शिक्षामित्र शारिका गुप्ता अनुपस्थित थीं। कम्पोजिट विद्यालय कोटवा का निरीक्षण नायब तहसीलदार गौरी बाजार द्वारा 8.30 बजे किया गया है। विद्यालय में कुल 09 में से शिक्षामित्र आशा कुशवाहा अनुपस्थित पायी गयीं। विद्यालय में कुल पंजीकृत 235 छात्र छात्राओं की संख्या के सापेक्ष 156 छात्र /छात्रायें उपस्थित थें। प्राथमिक विद्यालय घटला गाजी कें निरीक्षण के समय आंगन बाड़ी व सहायिका में कोई मौजूद नही मिला।
एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय द्वारा प्रातः 7.45 बजे से विभिन्न विद्यालयों पर औचक निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। कम्पोजिट स्कूल भाटपारानी के निरीक्षण में सहायक अध्यापक राजू प्रसाद, संदीप कुमार खरवार, मीरा तिवारी एवं अनुदेशक कृष्णा यादव अनुपस्थित मिले।
कम्पोजिट स्कूल भैसही के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय बंजरिया के निरीक्षण में विश्वरंजन द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय बभनौली के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक बंसती राय, शिक्षामित्र ममता देवी व रामप्रवेश यादव अनुपस्थित पाये गये। कम्पोजिट विद्यालय छेरिहा के निरीक्षण में सहायक अध्यापिका संगीता देवी अनुपस्थित पयी गयी।
एसडीएम बरहज योगेश कुमार ने प्राथमिक विद्यालय लबकनी ईश्वर का निरीक्षण प्रातः 08:25 बजे किया। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षामित्र उपस्थित थीं, शेष तीन अध्यापक हाउस होल्ड बाल सर्वे कार्य में लगे हुए बताया गया। छात्र पंजिका के अवलोकन से पाया गया कि 63 छात्रों का नाम उपस्थिति पंजिका में अंकित है, जिसमें से निरीक्षण के समय 45 छात्र उपस्थिति पाये गये।
कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण प्रातः 08:40 बजे किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में उपलब्ध पंजिका का अवलोकन से पाया गया कि गायत्री गुप्ता विगत दो माह अमानदेय अवकाश पर हैं, शेष शिक्षक हाउस होल्ड बाल सर्वे कार्य में लगे हुए हैं। उपस्थित पंजिका में 57 छात्रों का पंजीयन है, जिसमें से 28 छात्र उपस्थित पाये गये। कम्पोजिट विद्यालय परसिया कूरह एण्ड कपरवार का निरीक्षण प्रातः 09:00 बजे किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक शिक्षामित्र अमानदेय अवकाश पर थी, शेष शिक्षक हाउस होल्ड बाल सर्वे कार्य में लगे हुए हैं। उपस्थिति पंजिका के अनुसार इस विद्यालय में 167 छात्रों का नामांकन हुआ है, जिसमें 56 छात्र निरीक्षण के समय उपस्थित पाये गये।
एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय पुरैना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि 55 छात्र पंजीकृत है जिसमें केवल 25 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवकाश पर थे एवं सभी अध्यापक उपस्थित मिले। मध्यान्ह भोजन की स्थिति सही पायी गयी। प्राथमिक विद्यालय परसिया बंशी उर्फ भरथुआ के निरीक्षण में कुल 61 छात्र पंजीकृत छात्रों में से केवल 47 छात्र उपस्थित पाये गये।
प्राथमिक विद्यालय चोरडिहा के निरीक्षण में कुल 5 शिक्षकों में एक शिक्षामित्र कुसुम देवी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थीं। इस विद्यालय में कुल 49 छात्र पंजीकृत हैं, जिसके केवल 24 उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय कोल्हुआ का निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे कुल पंजीकृत छात्र / छात्राओं की संख्या 47 है जिसमें केवल 7 छात्र उपस्थित पाये गये। इस विद्यालय पर संजय राव एआरपी भागलपुर हैं, जो विद्यालय में नही आते हैं। सहायक अध्यापक संजय कुमार केवल उपस्थिति पंजीका में अपनाी उपस्थिति दर्ज कर गायब थे।
इस विद्यालय पर भी मध्यान्ह भोजन की स्थिति सही पायी गयी। किसी प्रकार की शिकायत नहीं थी। विद्यालय में साफ-सफाई सही पायी गयी। कम्पोजिट स्कूल बैदौली के निरीक्षण में कुल पंजीकृत छात्र / छात्राओं की संख्या 157 ह, जिसके सापेक्ष 86 छात्र / छात्रायें उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय मनिहारी सलेमपुर का प्रातः 8.15 बजे निरीक्षण किया गया। कामिनी वर्मा एवं पूजा शर्मा हाजिरी बनाकर अनुपस्थित रहे तथा श्याम शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाए गए। इस विद्यालय पर 25 छात्र उपस्थित पाये गये।