दुःखद : गंडक नदी में नहाने गए देवरिया के 2 किशोर डूबे, गांव में मचा मातम

Deoria News : देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में आज हुए एक हृदय विदारक घटना से इलाके में मातम मचा हुआ है। थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के सामने दो किशोर गंडक नदी में बुधवार को स्नान करने गए थे। लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से दोनों की डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही बेसुध परिजन मौके पर पहुंचे। मगर तब तक देर हो चुकी थी।

नहाने गए थे

जानकारी के मुताबिक लार थाना क्षेत्र के रोपन छपरा गांव के निवासी आकाश गोंड (17 वर्ष) और सागर गुप्ता (15 वर्ष) बुधवार की दोपहर दोस्तों के साथ स्नान करने गए थे। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दोस्तों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। दोस्तों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हुए।

गई जान

दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। दोनों को काफी देर बाद बाहर निकाला गया। उन्हें नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसकी वजह से गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं