एक्शन : खाद्य विभाग की छापेमारी में खराब मिला सैकड़ों किलो रसगुल्ला, इस फेमस ब्रांड की मिठाई पर उठे सवाल

Gautam Buddh Nagar : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद वासियों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ जैसे मिठाई, दूध व दूध से बने पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहे हैं।

150 किलो छेना खराब मिला

इसी क्रम में बीते दिन सहायक आयुक्त खाद्य, अभिहित अधिकारी गौतमबुद्ध नगर अर्चना धीरान के आदेश पर अक्षय कुमार गोयल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने श्री बीकानेर स्वीट्स मेन रोड, कासना ग्रेटर नोएडा से खोया का एक नमूना तथा छेना रसगुल्ला का एक नमूना लिया। साथ ही गंदी हालत में होने के कारण 150 किलोग्राम छेना रसगुल्ला को नष्ट कराया गया। इसका मूल्य 39000 रुपये था।

इसी प्रकार पारसनाथ इंटरप्राइज साइट 4, यूपीएसआईडीसी, ग्रेटर नोएडा से रोस्टेड वर्मीसैली का एक नमूना

बीकानेर स्वीट्स एंड बेकर्स, अंसल प्लाजा, तुगलपुर से घेवर मिठाई का एक नमूना

अग्रवाल स्वीट्स एंड बेकरी, नया बास से छेना रसगुल्ला का एक नमूना तथा हरि ओम स्वीट्स नया बास, नोएडा से एक बर्फी का नमूना संग्रह किया गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कुल 7 नमूने संग्रहित किए।

उन्होंने बताया कि खाद्य तेलों के विशेष निगरानी अभियान के अंतर्गत अपना बाजार, इंद्र बाजार सेक्टर 27 नोएडा से 1 सर्विलांस नमूना संग्रहित किया गया।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, राम नरेश, सैनिक सिंह, आशुतोष कुमार कुमार, विशाल गुप्ता तथा राकेश सरकारिया सम्मिलित रहे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने कहा कि आगे भी जनपद में जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में अभियान चलाकर मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जा सके। जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्ध नगर राकेश चौहान ने यह जानकारी दी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी