बीआरसी रामपुर कारखाना में 11 बच्चों को मिला दिव्यांगता सर्टिफिकेट : 2 अगस्त को इस ब्लॉक में लगेगा कैंप

Deoria News : राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में ज्ञानेन्द्र सिंह जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा द्वारा दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया के सहयोग से निर्गत करने हेतु बीआरसी रामपुर कारखाना में मेडिकल ,एसेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।

जिसमें डॉक्टर सतिराम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ केशव प्रसाद ऑर्थोपेडिक सर्जन, डाॅ पंकज कुमार नेत्र सर्जन, डाॅ तैय्यब अली बाल रोग विशेषज्ञ, डाॅ दिव्य दीपक श्रीवास्तव मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा कैंप में कुल 65 दिव्यांग बच्चों के परीक्षणोपरान्त मंदबुद्धि के 8, अस्थि दिव्यांगता के 3 एवं सीपी के 3 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।

निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार जनपद में कुल 17 कैंपों का आयोजन माह जुलाई 2023 से माह सितम्बर, 2023 के मध्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें बीआरसी रामपुर कारखाना में किया गया।

मेडिकल एसेसमेंट कैंप में स्पेशल एजुकेटर संदीप कुमार सिंह, सुधा, रेनु पाण्डेय, प्रतिभा यादव, विनोद कुमार गौतम एवं रोहित पाण्डेय खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपुर कारखाना एवं बीआरसी कर्मचारियों के द्वारा विशेष योगदान दिया गया।

2 अगस्त को बीआरसी देसही देवरिया कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दिव्यांग बच्चों को अपने साथ आधार कार्ड दो फोटो फोटोग्राफ्स एवं स्वालंबन पोर्टल पर ऑनलाइन करते हुए उसकी रसीद की छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं