Kanhaiya Lal Murder Case : कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों को 10 दिन की रिमांड, एनआईए कर रही छानबीन

Jaipur : उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal Murder Case) में गिरफ्तार 4 आरोपियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक नामित अदालत ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर एनआईए को सौंप दिया। एनआईए मामले की छानबीन कर रही है।

गिरफ्तार किया गया

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चारों आरोपियों को शनिवार को एनआईए की नामित अदालत में पेश किया गया। हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को हत्या के कुछ घंटों बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। दो अन्य आरोपी मोहसिन और आसिफ को कथित तौर पर कन्हैया की दुकान की रेकी करने और हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था।

हमला कर दिया

एक वकील ने बताया कि अदालत ने आरोपियों को 10 दिन के पुलिस रिमांड में 12 जुलाई तक भेज दिया। अदालत परिसर में पुलिस के भारी प्रबंध किये गये थे। हालांकि वकीलों के एक समूह ने आरोपियों पर हमला किया,  उनके कपडे फाड़ दिये और अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए उन पर लातों और घूसों से हमला किया। 

पुलिस ले गई

पुलिस जब आरोपियों को अदालत से वापस लेकर जा रही थी, तो आक्रोशित वकीलों ने अदालत के बाहर आरोपियों पर हमला बोल दिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें पुलिस वाहन में बैठाया और वहां से ले गई।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं