मौका : टेलरिंग शॉप शुरू कर घर बैठे कमाएं, सरकार दे रही अनुदान, जल्द करें आवेदन

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर

Noida News : गौतमबुद्ध नगर के जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड संजय कुमार व्यास ने अनुसूचित जाति के व्यक्तियों, परिवारों को बड़ी जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं विकास निगम लिमिटेड अनुसूचित जाति के व्यक्तियों, परिवार को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से टेलरिंग शॉप योजना संचालित कर रही है। उन्होंने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि योजना का लाभ ऐसे व्यक्तियों को दिया जाएगा, जिनकी ग्रामीण क्षेत्र की वार्षिक आय 46080 रुपये एवं नगरीय क्षेत्र में वार्षिक आय 56460 रुपये से कम हो।

इतनी धनराशि मिलेगी

उन्होंने बताया कि योजना के तहत अनुसूचित जाति के आर्थिक उत्थान के लिए विभाग की तरफ से टेलरिंग शॉप योजना संचालित है। योजना के तहत अनुसूचित जाति के पात्र युवक-युवतियों (शहरी एवं ग्रामीण दोनों) को उद्यमी बनाकर स्वावलंबी बनाए जाने के लिए इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना की अधिकतम परियोजना लागत 20,000 रुपये है, जिसमें 10,000 रुपये का अनुदान तथा शेष धनराशि 10,000 रुपये ब्याज मुक्त ऋण के रूप में देने का प्रावधान है।

ये पेपर देने होंगे

आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, दो फोटो तथा तहसील स्तर से प्राप्त आय, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र आदि संलग्न करने आवश्यक हैं। टेलरिंग शॉप योजना का लाभ उठाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक पात्र व्यक्ति अपने विकास खंड में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी(स.क.), ग्राम विकास अधिकारी अथवा खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

जल्द करें आवेदन

नगरीय क्षेत्र के पात्र व्यक्ति जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड कमरा नंबर 118 विकास भवन सूरजपुर, गौतमबुद्ध नगर कार्यालय में सहायक प्रबंधक कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर आगामी 12 मई 2022 तक योजना में आवेदन कर सकते हैं। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने ये जानकारी दी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी