UP Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव से पहले शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 2600 से ज्यादा गिरफ्तार और 7 हजार मामले दर्ज, पढ़ें पूरा एक्शन

2600 से ज्यादा गिरफ्तार और 7 हजार मामले दर्ज

Uttar Pradesh : यूपी विधानसभा चुनाव-2022 (UP Assembly Election-2022) से पहले राज्य में शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी ने अवगत कराया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध प्रदेश स्तर पर दिनांक 05.01.2022 से 31.03.2022 विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

इसके अन्तर्गत जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के माध्यम से आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित कर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही विभाग द्वारा तस्करी की रोकथाम के लिये चेकपोस्टों व राष्ट्रीय-राज्य राजमार्गों पर निरन्तर चेकिंग कार्य किया जा रहा है।

7 हजार मुकदमे दर्ज हुए

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान 6 फरवरी, 2022 तक प्रदेश में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के चिन्हित संदिग्ध अड्डों के साथ-साथ अन्य श्रोतों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विभाग द्वारा अब तक 65,447 छापे मारे गये। इस कार्रवाई के अन्तर्गत 7,057 मुकदमे दर्ज करते हुए 2,91,241 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी। शराब बनाने के लिए तैयार किये गये 7,08,639 किग्रा लहन तथा शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण को मौके पर नष्ट किया गया।

81 वाहन जब्त किए

इस दौरान अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 2,679 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमे पंजीकृत किये गये तथा अवैध मदिरा के परिवहन में प्रयुक्त होने वाले 81 वाहन जब्त किये गये।

207 पकड़े गए

इसी क्रम में सेंथिल पांडियन सी. आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश ने बताया कि विशेष प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान बीते रविवार को प्रदेश में 605 मुकदमे दर्ज किये गये। जिसमें अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 49,558 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी। लगभग 154,275 किग्रा लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 207 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गयी तथा 1 वाहन जब्त किया गया।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी