पिपरा चंद्रभान गौशाला में कुव्यवस्था पर भड़के सीडीओ : ग्राम सचिव को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, दो से मांगा जवाब

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने वृहद गौसंरक्षण केन्द्र पिपरा चन्द्रभान, देवरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, देवरिया एवं ब्लाक प्रमुख, देवरिया सदर उपस्थित थे।

निरीक्षण में गौशाला में काफी गन्दगी पायी गयी। गोबर समय-समय पर नहीं हटाया जा रहा है, जिसके कारण पशुओं के खुर से गोबर इधर-उधर बिखरा हुआ मिला। निरीक्षण में पाया गया कि इस गौ-संरक्षण केन्द्र में लगभग 40 प्रतिशत गोवंश की ईयर टैगिंग नहीं हुई है, जिसे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी देवरिया को तत्काल कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस गौ-संरक्षण केन्द्र में गोवंशों को खिलाने के लिए हरे चारे की उपलब्धता ठीक नहीं मिली।

मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि गौ-सरंक्षण केन्द्र में हरे चारे की मशीन लगी है, परन्तु विद्युत व्यवस्था सही न होने के कारण हरे चारे काटने की मशीन बन्द पड़ी है। गौ-संरक्षण केन्द्र में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था नहीं है, जिसे तत्काल ठीक कराये जाने के आदेश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये। खण्ड विकास अधिकारी, देवरिया सदर एवं पशु चिकित्साधिकारी, देवरिया सदर को निर्देशित किया गया कि संयुक्त रूप से उपरोक्त कमियों को 02 दिन के अन्दर करायें।

खण्ड विकास अधिकारी, देवरिया सदर को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त लापरवाही के लिए संबंधित ग्राम सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुए आख्या प्रेषित करें। साथ ही उपरोक्त लापरवाही के लिए खण्ड विकास अधिकारी, देवरिया सदर एवं पशु चिकित्साधिकारी सदर को 03 दिन के अन्दर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं