Liquor Shop News : राष्ट्रीय राजधानी में 1 सितंबर से बंद होंगे निजी ठेके, मगर शराब के शौकीनों के लिए सरकार ने किया ये इंतजाम

प्रतीकात्मक तस्वीर

New Delhi : केंद्र और केजरीवाल सरकार के बीच तकरार से राष्ट्रीय राजधानी में शराब की निजी दुकानों की जगह अब दिल्ली सरकार के 300 से अधिक विक्रय केंद्रों पर शराब की बिक्री की जाएगी।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आबकारी नीति 2021-22 की जगह अब पुरानी व्यवस्था बहाल हो रही है और यह बदलाव गुरुवार से प्रभाव में आएगा।

सुधार आएगा

आंकडों के मुताबिक दिल्ली में करीब 250 निजी शराब विक्रेताओं के ठेके अभी संचालित हो रहे हैं, जिन्हें अब वापस ली जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 के तहत लाइसेंस दिए गए थे। आबकारी अधिकारियों ने कहा कि अधिक ठेकों के खुलने से सितंबर के पहले हफ्ते से शराब की आपूर्ति में सुधार आएगा।


ठेकों की संख्या बढ़ेगी

दिल्ली के एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी करीब 250 निजी ठेके हैं, जिनका स्थान 300 से अधिक सरकारी विक्रय केंद्र लेंगे। आने वाले दिनों में ठेकों की संख्या बढ़ेगी, क्योंकि दिल्ली सरकार की 500 ऐसी दुकान खोलने की योजना है।’’

मोबाइल ऐप शुरू होगा

आबकारी विभाग का एक मोबाइल ऐप भी सितंबर से शुरू हो जाएगा, जिसमें उपभोक्ताओं को उनके आसपास ठेकों की जगह और उनके खुलने एवं बंद होने के समय की जानकारी दी जाएगी।

सीबीआई कर रही जांच

बताते चलें कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की नई आबकारी पॉलिसी पर एलजी ने आपत्ति जताई है। उनके सुझाव पर केंद्र सरकार ने इस नीति की जांच सीबीआई से शुरू करा दी है। बीते दिनों ही सीबीआई ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया के घर पर छापेमारी की थी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी