मौका : 7 जून को देवरिया आईटीआई में चलेगी प्लेसमेंट ड्राइव, ये कंपनियां करेंगी भर्ती

Deoria News : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया के प्रधानाचार्य शोभनाथ ने बताया कि प्लेसमेन्ट करने वाली कम्पनी NEXUS ENGINEERS गोरखपुर के माध्यम से देवरिया, बस्ती, कुशीनगर और गोरखपुर में इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रानिक्स मैक, डीजल मैके, (कम से कम दो पहिया चलाने का लाइसेंस हो) में भर्ती करेगी।

NETTUR TECHNICAL TRAINING FOUNDATION के माध्यम से टाटा मोटर्स लखनऊ फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स मैके, टर्नर, मशीनिष्ट, मो मैक व्हीकल, पेन्टर जनरल ट्रेड्स में प्लेसमेन्ट राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में 7 जून को सुबह 11:00 बजे से आयोजित होगा।

इसके लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी को समस्त शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, छायाप्रति बॉयोडाटा, आधार कार्ड एवं चार फोटो लाना अनिवार्य है। प्लेसमेंट में देवरिया जनपद के अभ्यर्थी ही सम्मलित होंगे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं