देवरिया : सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी और कमलेश पासवान ने लाभार्थियों को किया सम्मानित, जानें क्या कहा

Deoria News : केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण अभियान के रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत सभागार में 8 साल की उपलब्धियों के पुस्तक का विमोचन तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया।

एकता की भावना को बढ़ा रही है मोदी सरकार : सांसद

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये देवरिया के सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी (Dr Ramapati Ram Tripathi) ने कहा कि शांति और सद्भावना को बढ़ाते हुये 8 सालों में मोदी सरकार एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना के साथ अनेकता में एकता की भावना को बढ़ा रही है। मोदी सरकार ने इन वर्षों में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत शुरू की। दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे पहला डिजिटल टीकाकरण देश में चलाया गया।

जिलाध्यक्ष ने की अध्यक्षता

बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि मोदी सरकार ने 8 वर्षों में फिट इंडिया, खेलो इंडिया के माध्यम से खेल संस्कृति को बढ़ावा देकर ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया। मोदी सरकार ने 5 वर्षों में देश और समाज के हित में वो सारे काम किये, जो पहले की गैर भाजपा सरकारों ने नहीं किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने तथा संचालन रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के संयोजक अजय शाही ने किया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान जिला प्रभारी सुनील गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडेय शाही, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दूबे, बलराम उपाध्याय, अजय कुमार दूबे, संजय सिंह एडवोकेट, श्री निवास मणि, रविन्द्र किशोर कौशल, रामाज्ञा चौहान, हेमन्त मिश्रा, शिवकुमार राजभर, महेश मणि, राजेन्द्र मल्ल, अम्बिकेश पाण्डेय, प्रेम अग्रवाल, दिनेश तिवारी, सीपी सिंह, कृष्णानाथ राय, भूपेन्द्र सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, मारकंडेय गिरी, तेजबहादुर पाल, उग्रसेन राव, राजेश मिश्रा, पवन मिश्रा, रवि पाल, राजू गोंड़, प्रवीण मल्ल, सीमा जायसवाल, ममता शाह, बबिता चौहान, रामदास मिश्रा और अभिषेक राय आदि मौजूद रहे।

इन लाभर्थियों का हुआ सम्मान –

उज्जवला योजना-दिलीप चौहान

उजाला योजना-संतोष बरनवाल

प्रधानमंत्री आवास योजना-केशवंती देवी

सौभाग्य योजना-अनिरुद्ध सिंह

आयुष्मान योजना-लक्ष्मण जायसवाल

हर घर नल योजना-राजू जायसवाल

गरीब कल्याण योजना-चंद्रिका प्रसाद

जन धन योजना-अंजनी देवी

मुद्रा योजना-सौरभ बरनवाल

किसान सम्मान योजना-दुष्यंत राव

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी