10 फ्रेंचाइजियों की रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद अबू धाबी में होने वाली मिनी नीलामी में कई स्टार खिलाड़ी महंगी बोली का केंद्र बन सकते हैं
IPL Auction : इंडियन प्रीमियर लीग की सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने हाल ही में अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही टीमें अब 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली मिनी नीलामी की तैयारियों में जुट गई हैं। इस बार कुल 1355 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम भेजा है, जिनमें से 45 खिलाड़ियों ने अधिकतम 2 करोड़ रुपये का बेस प्राइस चुना है।
अब जबकि सभी टीमें अपनी रणनीतियाँ मजबूत करने में व्यस्त हैं, आने वाले सीजन से पहले कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो फ्रेंचाइजियों के बीच भारी होड़ का कारण बन सकते हैं। आइए नज़र डालते हैं उन 4 क्रिकेटरों पर, जो मिनी ऑक्शन में सबसे महंगी बोली हासिल करने की क्षमता रखते हैं।