देवरिया में एमएलए और मंत्री ने किया मतदान : अध्यक्ष अंतर्यामी सिंह का दावा- जीतेगी भाजपा

Deoria News : गोरखपुर -अयोध्या खण्ड स्नातक निर्वाचन चुनाव के मतदान में भाजपा के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उत्साह से भाग लिया।

देवरिया नगर पालिका के मतदान केन्द्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह (Antaryami Singh BJP Deoria), विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (MLA Deoria Sadar Dr Shalabh Mani Tripathi), जिला उपाध्यक्ष अरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय शाही, जिला मंत्री निर्मला गौतम, पूर्व जिला महामंत्री निशिरंजन तिवारी आदि ने मतदान किया।

पूर्व एमएलसी महेन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय ने सदर ब्लाक पर, पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडेय शाही ने रामपुर कारखाना ब्लाक पर, विधायक बरहज दीपक मिश्र शाका (MLA Barhaj Deepak Meishra Shaka) ने भागलपुर ब्लाक पर, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Vijay Laxmi Gautam Minister) ने लार ब्लाक पर मतदान किया। जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दूबे ने भाटपाररानी ब्लाक पर मतदान किया।

मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहायता के लिये भाजपा के कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्षों के नेतृत्व स्टाल लगाकर बैठे रहे। भाजपा आईटी, सोशल मीडिया व महिला मोर्चा के कार्यकर्ता जिला पंचायत स्थित सदर सांसद के जन सम्पर्क कार्यालय से लगातार पूरे जनपद के मतदान केंद्रों पर तैनात स्टालों से मतदान संबंधित जानकारी लेते रहे और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय को बताते रहे।

मतदान सम्पन्न होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने भाजपा प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुये बताया कि जनपद के मतदान केंद्रों से भाजपा कार्यकर्ताओं के मिले फीडबैक से यह स्पष्ट हो चुका है कि देवरिया से भाजपा प्रत्याशी को कुल पड़े 38.02 प्रतिशत मत में से 80 प्रतिशत से अधिक मत मिलेगा। इस चुनाव को भाजपा एकतरफा जीत गयी है।

राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि आज के चुनाव में मतदाताओं के उत्साह और भाजपा के कार्यकर्ताओं के परिश्रम से यह बिल्कुल तय हो गया है कि गोरखपुर-अयोध्या खण्ड स्नातक चुनाव रिकार्ड मतों से जीत चुकी है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी