DEORIA BREAKING : 5 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार, डीएम ने किया निलंबित, जांच समिति से मांगी रिपोर्ट

Deoria News: गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवरिया के बरहज तहसील में तैनात लेखपाल अशोक कुमार पांडे को 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS Jitendra Pratap Singh) ने भी भ्रष्टाचार पर एक्शन लेते हुए लेखपाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही एक समिति गठित कर पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है।

उप जिलाधिकारी, बरहज ने बताया कि मंगलवार, 30 अगस्त 2022 को निरीक्षक, उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर ने लेखपाल अशोक कुमार पांडेय को ट्रैप किया है।

पांडेय को 5 हजार की रिश्वत लेते टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकरण में तहसीलदार बरहज को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो 15 दिन के भीतर मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी