Deoria News : केंद्र की मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर भाजपा की तरफ से चलाये जा रहे 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत आगामी 11 जून को सुबह 10 बजे से दिव्य शक्ति मैरेज लान में आयोजित होने वाले गरीब कल्याण जनसभा को सफल बनाने के लिये पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और देवरिया से सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी (Dr Ramapati Ram Tripathi) ने नगर पालिका देवरिया के सभासदों तथा ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक की।
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह के राघव नगर स्थित आवास पर सभासदों की बैठक को सम्बोधित करते हुये सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव सभी के लिये काम किया है। उन्हीं जनकल्याणकारी कामों के आधार पर हम हमेशा जनता के बीच बने रहते हैं। केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर पार्टी ने तय किया है कि हम जनसभा कर गरीब कल्याण के लिये कामों को जनता को बतायेंगे।
लोग लें हिस्सा
उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से इस जनसभा का आयोजन किया गया है। इस जनसभा में देवरिया नगर के हर वार्ड से भारी संख्या में लोगों की सहभागिता हो, इसके लिये आप सभी सभासद कल सुबह अपने-अपने वार्डों में बैठक कर सारी तैयारी कर लें। ताकि 11 जून को होने वाली सभा में अधिक से अधिक संख्या में देवरिया नगर से लोग भाग ले सकें।
सफल हो सके
वहीं जिला पंचायत परिसर स्थित अपने आवास पर ब्लाक प्रमुखों की बैठक को सम्बोधित करते हुये सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की योजनाओं के सबसे अधिक लाभार्थी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, समूहों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ब्लॉक प्रमुखों के सम्पर्क में रहते हैं। इसलिये आप सभी ब्लॉक प्रमुख इन सभी से आज-कल में सम्पर्क करके 11 जून को होने वाली जनसभा में आने के लिये आग्रह करें और उनके आने-जाने की व्यवस्था भी करें। ताकि जनसभा सफल हो सके।
हर स्तर पर तैयारी हो रही है
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने कहा कि इस जनसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, राज्य मंत्री संजय गौंड के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी सांसद तथा विधायक, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्ष शामिल होंगे। यह जनसभा सफल हो, इसके लिये हर स्तर पर तैयारी की जा रही है।
ये रहे मौजूद
बैठक में देवरिया सदर से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष अरुण सिंह, नपाध्यक्ष अलका सिंह, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, प्रमुख उषा पासवान, प्रमुख अमित सिंह बबलू, प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय, प्रमुख रामाशीष गुप्ता, प्रमुख पवन गुप्ता, प्रमुख त्रिलोकीनाथ तिवारी, नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय, सभासद दिनेश शुक्ला, अजय सिंह, ग़ोविन्द चौरसिया, सभासद आशीष गुप्ता, गुड्डू मद्धेशिया, सभासद अमित मिश्रा, सेराज अहमद, बंटी जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, रमेश वर्मा, लीलावती विश्वकर्मा, ओमकार, अजय गुप्ता आदि शामिल रहे।