उत्तर भारत में शीतलहर लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। इसी बीच देश के तीन राज्यों-तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
देश के उत्तरी हिस्सों में शीतलहर का असर लगातार बढ़ रहा है। कई इलाकों में अधिकतम तापमान 15°C से भी नीचे जाने का अनुमान है, जबकि रात का पारा 5°C से नीचे गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 12 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। यात्रियों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है ताकि दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके।
इन तीन राज्यों में बारिश की चेतावनी
तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
हालांकि बारिश की तीव्रता अधिक नहीं होगी, लेकिन समुद्र किनारे रहने वाले परिवारों और मछुआरों को सावधानी बरतने की अपील की गई है, क्योंकि हवा की गति में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।
यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम?
7 दिसंबर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छा सकता है।
सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है, खासकर इन शहरों में:
• लखनऊ
• कानपुर
• आगरा
• बाराबंकी
• बरेली
• मुज़फ्फरनगर
• गौतम बुद्ध नगर
इसके अलावा, 15-20 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, जिससे ठंड की तीव्रता और महसूस होगी।