DEORIA BREAKING : फसल नुकसान सर्वेक्षण में लापरवाही मिलने पर लेखपाल निलंबित, कमेटी करेगी क्षति का आकलन

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने बुधवार अपराह्न पिपरा चंद्रभान एवं राउतपार में विगत दिनों हुई बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की फसल को हुई क्षति का जायजा लिया।

पिपरा चंद्रभान में गेहूं की फसल को हुई क्षति की रिपोर्ट नहीं भेजने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराज़गी व्यक्त की और उत्तरदायित्व तय करते हुए लेखपाल कृपानन्द तिवारी को निलंबित करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि समस्त लेखपाल अपने-अपने क्षेत्रों में फसलों को हुई क्षति का स्पॉट इंस्पेक्शन करते हुए ससमय रिपोर्ट सौंपे, जिससे किसानों को त्वरित राहत पहुंचाने के संबन्ध में आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

फसल नुकसान की जांच के लिए कमेटी गठित
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में बेमौसम हुई / हो रही बारिश से फसलो के नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु प्रभावित क्षेत्रों में क्षति का आकलन करने के उद्देश्य से कृषि, राजस्व व बीमा कम्पनी के अधिकारियों की संयुक्त समिति द्वारा संयुक्त सर्वेक्षण का कार्य सम्पादित करने हेतु नियमानुसार समिति का गठन किया गया है।

जिसमें सम्बन्धित ग्राम पंचायत का प्राविधिक सहायक ग्रुप सी / एटीएम / बीटीएम (कृषि विभाग), सम्बन्धित ग्राम पंचायत का लेखपाल (राजस्व विभाग), बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रगतिशील कृषक को सदस्य नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि गठित समिति जनपद के जिन ग्राम पंचायतों में क्षति की सूचना प्राप्त होती है वहां पर प्राथमिकता के आधार पर सर्वेक्षण कार्य सम्पादित करेगी तथा अविलम्ब अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट उप कृषि निदेशक देवरिया के माध्यम से बीमा कम्पनी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं