जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लिया गेंहू क्रय केंद्र का जायजा : जानें क्या मिली जमीनी हकीकत

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) ने शनिवार को रबी फसल वर्ष 2023-24 के तहत प्रदेश सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनांतर्गत जनपद में गेहूं खरीद के प्रथम दिन रुद्रपुर के परसा जंगल स्थित खाद एवं रसद विभाग के गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।

इन केंद्र पर जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रॉनिक काँटे, नमी मापक यंत्र, छलना आदि की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारी को सभी आवश्यक अभिलेख नियमित रूप से अद्यतन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र पर पेयजल उपलब्धता और किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था भी देखी।

निरीक्षण के समय तक क्रय केंद्रों पर कोई भी किसान गेहूं विक्रय करने हेतु नहीं पहुंचा था। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी गेहूँ की फसल पककर तैयार नहीं हुई है। लेकिन, इस दौरान यदि कोई भी पंजीकृत किसान अपनी फसल बेचना चाहे, तो क्रय की तैयारी पूरी है।

जनपद में कुल 72 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ पंजीकृत किसान अपनी पैदावार बेच सकते हैं। प्रदेश सरकार ने 2125 रुपये प्रति कुंतल गेहूं का मूल्य निर्धारित किया है, जो समयबद्ध तरीके से डीबीटी के जरिये किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस मौके पर डिप्टी आरएमओ बीसी गौतम एमआई अशोक कुमार सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान