रोग के लिहाज से देवरिया के 23 गांव संवेदनशील : डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा, 1 अप्रैल से शुरू होगा…

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने आगामी 1 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की देर सायं धनवंतरि सभागार में तैयारियों के गहन समीक्षा की।

उन्होंने सभी विभागों को अंतर-विभागीय समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम में बदलाव के साथ वेक्टर जनित रोग बढ़ जाते हैं, ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में कुल 12 विभाग सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहे हैं। सभी विभाग माइक्रोप्लान का अनुपालन सुनिश्चित करें। इस अभियान में आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ये सभी घर-घर जाकर लोगों को वेक्टर जनित बीमारियों के बारे में जागरूक करें। मच्छर जनित बीमारियों के लक्षण दिखने पर तत्काल निकटवर्ती स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच कराने के लिए प्रेरित करें।

जनपद में 158 ग्राम पंचायतों में कुल 303 पशुपालकों द्वारा सुअर पालन किया जा रहा है। इन सुअरबाड़ों की विशेष निगरानी की जाए। संचारी रोग की दृष्टि से जनपद में कुल 23 संवेदनशील गांव चिन्हित किये गए हैं। इनमें से 18 ग्रामीण क्षेत्रों में एवं पांच नगर क्षेत्रों में शामिल हैं। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई हेतु विशेष अभियान चलाने एवं नियमित रूप से रोस्टर बनाकर फॉगिंग करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

1 अप्रैल को गौरी बाजार ब्लॉक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय, इंदुपुर में अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। जिलाधिकारी ने नागरिकों से भी अनुरोध किया कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। 2 साल तक के बच्चों को जेई के टीके नियमित टीकाकरण सत्र में अवश्य लगवाएं। घरों के आसपास साफ-सफाई रखे। पूरी बाँह के कमीज पहने। स्वच्छ पेयजल का प्रयोग करें एवं घर के आसपास जलजमाव ना होने दें। साबुन से हाथ धोने और रोजाना स्नान कर स्वच्छ रहे।

दिमागी बुखार के बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001805145 पर भी संपर्क किया जा सकता है। समीक्षा बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ राजेश बरनवाल, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीपीओ कृष्ण कांत राय, सीवीओ डॉ अरविंद कुमार वैश्य सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान