बंदी के बावजूद बढ़ी आय : अनुमान से 5 लाख करोड़ ज्यादा टैक्स हुआ जमा, जानें कैसे

tax collection

New Delhi : कोरोना महामारी की वजह से लागू बंदी के बावजूद देश में कुल कर संग्रह बीते वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 27.07 लाख करोड़ रुपये रहा। जानकारी के मुताबिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रह (Tax Collection) में उछाल से कुल संग्रह में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

राजस्व सचिव तरूण बजाज ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि सकल कर संग्रह अप्रैल 2021 से मार्च 2022 में 27.07 लाख करोड़ रुपये रहा। जबकि बजट में अनुमान 22.17 लाख करोड़ रुपये का किया गया था।

अनुमान से अधिक रहा
बीते वर्ष प्रत्यक्ष कर संग्रह 49 प्रतिशत उछलकर 14.10 लाख करोड़ रुपये रहा। यह बजट अनुमान से 3.02 लाख करोड़ रुपये अधिक है। प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत व्यक्तिगत आयकर (Income Tax) और कंपनी कर (Company Tax) आता है।

30 फीसदी बढ़ा
अधिकारी ने कहा कि उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क समेत अप्रत्यक्ष कर संग्रह 2021-22 में 30 प्रतिशत बढ़कर 12.90 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। जो बजट अनुमान से 1.88 लाख करोड़ रुपये अधिक है। इस साल पेश बजट में अप्रत्यक्ष कर संग्रह 11.02 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।

1999 के बाद सर्वाधिक है
कर-जीडीपी अनुपात बीते वित्त वर्ष में उछलकर 11.7 प्रतिशत पर पहुंच गया। जो 2020-21 में 10.3 प्रतिशत था। यह 1999 के बाद सर्वाधिक है। दरअसल पिछले 2 साल से कोरोना की वैश्विक महामारी से दुनिया बेहाल है।

अच्छे संकेत हैं
लॉकडाऊन की वजह से कारोबार और व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ा है। हजारों स्टार्ट-अप बंद हो गए। भारत सहित दुनिया के ज्यादातर देश महंगाई से जूझ रहे हैं। मगर इन सब चुनौतियों के बावजूद इनकम टैक्स और कंपनी टैक्स में रिकॉर्ड कलेक्शन सकारात्मक संकेत देता है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं