Deoria News : उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 9 नवंबर 2022 से गतिमान है। इस कार्यक्रम के सफल सम्पादन के दृष्टिगत शनिवार, 12 नवंबर 2022 को प्रथम विशेष अभियान नियत की गयी है।
जनपद के समस्त अर्ह नागरिक जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं या
ऐसे मतदाता जो निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हैं, परन्तु उनकी प्रविष्टि में कोई अशुद्धि है उसे शुद्ध कराने या
किसी की मृत्यु या कोई लड़की अपने पतिगृह चली गयी
ऐसे व्यक्तियों का नाम अपमार्जित किये जाएंगे।
सर्वसाधारण को उन्होंने अवगत कराया है कि विशेष अभियान की तिथि 12 नवंबर 2022 को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल ऑफिसर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक अनवरत उपस्थित रहेंगे।
सभी नागरिकों से उन्होंने अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में अपने नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6,
दर्ज प्रविष्टियों में अशुद्ध प्रविष्टि को शुद्ध कराने के लिए फार्म-8 एवं
किसी प्रविष्टि को अपमार्जित कराने के लिए फार्म-7 भरकर अपने से संबंधित मतदेय स्थल पर विशेष अभियान की तिथि 12 नवंबर को अपने बीएलओ को प्रत्येक दशा में आवेदन जमा करने का कष्ट करें। जिससे विधान सभा निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित, शुद्ध तथा अद्यावधिक तैयार करायी जा सके।