देवरिया में 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा : कैंप लगाकर किया जाएगा जागरूक, जानें पूरा प्लान

Deoria News : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा (CMO Deoria Dr Rajesh Jha) ने बताया कि जिले में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

इसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 21 नवम्बर को परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता के लिए प्रचार वाहनों को रवाना किया जायेगा। पख़वाड़े दौरान हर अर्बन ब्लाक में दो और अन्य ब्लाकों में तीन सारथी वाहन परिवार नियोजन के लिए जागरूक करेंगे।

उन्होंने कहा कि आयोजित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में पुरुष नसबंदी की जानकारी दी जाएगी और पुरुषों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पख़वाड़े के दौरान पुरुष नसबंदी के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा और पुरुष नसबंदी कराई जाएगी। शिविर में नसबंदी की नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…