Deoria News : देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) ने 7 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इसमें तीन को फील्ड से हटाकर लाइन बुला लिया है, जबकि 4 कर्मचारियों को लाइन से थाना तैनाती दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस तरह के फेरबदल किए जाते रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक
-प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली अनुज कुमार सिंह को लाइन बुलाया गया है।
-एसपी संकल्प शर्मा ने बरियारपुर थाना अध्यक्ष गोपाल प्रसाद और
-मईल थाना अध्यक्ष अनिल कुमार को भी पुलिस लाइन की जिम्मेदारी सौंपी है।
ये लाइन से थाने भेजे गए
-एसपी ने मीडिया सेल के प्रभारी मृत्युंजय सिंह को सदर कोतवाली का कोतवाल
-पीआरओ महेंद्र कुमार को महुआडीह का थानाध्यक्ष
-प्रमोद सिंह को महुआडीह से हटाकर बरियारपुर थाना अध्यक्ष और
-एसएसआई सुभाष चंद्र को बरहज से हटाकर मईल का थाना प्रभारी बनाया है।
जिम्मेदारी निभाएं
पुलिस अधीक्षक ने सभी अफसरों से तत्काल प्रभाव से अपने नए नियुक्ति के स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं। साथ ही एसपी ने कहा है कि जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सभी थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उधर, इस फेरबदल से विभाग में हड़कंप मचा है।