DEORIA : सपा नेता पूर्णेन्दु तिवारी पीडी ने फिर उठाई देवरिया बस अड्डे के पुनर्निर्माण और इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मांग, खस्ताहाल सड़कों पर पूछे सवाल

Deoria news : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जुझारू नेता और बरहज विधानसभा से पार्टी के पूर्व उम्मीदवार रहे पूर्णेन्दु तिवारी पीडी (Purnendu Tiwari PD) ने एक बार फिर देवरिया बस अड्डे (Deoria Bus Stand) के पुनर्निर्माण की मांग उठाई है। साथ ही उन्होंने जनपद में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आरंभ करने की मांग की है। सपा नेता ने कहा है कि देवरिया के लाखों लोगों की सुविधा के लिए यह बेहद जरूरी है। पीडी लंबे समय से जनपद की सड़कों, बस अड्डे, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार और बरहज में अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।

मांग हो रही है

दरअसल देवरिया का बस स्टेशन बेहद जर्जर हालत में है। जबकि यहां से लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं। ऐसे में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका हमेशा बनी रहती है। निवासी भी सोशल मीडिया के जरिए बस अड्डे के नवीनीकरण की मांग उठाते रहे हैं। हालांकि देवरिया सदर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Dr Shalabh Mani Tripathi MLA) ने आश्वस्त किया है कि प्राथमिकता पर इस बस अड्डे को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।

किसी की निगाह नहीं पड़ी

पूर्णेन्दु तिवारी पीडी ने कहा कि देवरिया लोकसभा में जिला मुख्यालय का बस स्टेशन जर्जर हालत में है। किसी माननीय की निगाह अब तक इस तरफ नहीं घूमी, जबकि आम जनता, पूरे जिले और बाहर आनेजाने वाले मुसाफिर परेशान हैं। बस स्टेशन पर न पीने के लिए पानी है, ना ही स्वच्छ भारत मिशन को बल देने के लिए शौचालय। सड़क भी पूरी तरह खस्ताहाल है। ऐसे में देवरिया के बस अड्डे का निर्माण बेहद जरूरी है। इसे विश्व स्तरीय बनाया जाए। उन्होंने शासन से मांग करते हुए कहा कि देवरिया बस अड्डे के पुनर्निर्माण के लिए तुरंत बजट आवंटित कर जारी किया जाए। यहां से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं, लेकिन उन्हें सरकार अच्छी सड़कें, अच्छी बसें और वर्ल्ड क्लास बस स्टेशन उपलब्ध नहीं करा पा रही।

इन रूट्स पर चलें इलेक्ट्रिक बसें

उन्होंने बस अड्डे के नवीनीकरण के साथ-साथ अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मांग की है। पीडी ने कहा कि इलेक्ट्रिक बस मौजूदा वक्त की जरूरत है। जनपद के लाखों लोगों को सहूलियत और सुविधा देने के लिए इन बसों का संचालन अत्यंत जरूरी है। शासन देवरिया संसदीय क्षेत्र के सभी नगर पंचायतों बरहज, रुद्रपुर, सलेमपुर, पथरदेवा, तरकुलवा तथा अन्य जगहों से जिला और मंडल मुख्यालय तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करे।

खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा उठाया

पीडी ने जनपद की जर्जर और उखड़ी सड़कों का भी पुनर्निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि बरहज को जोड़ने वाली हर सड़क खस्ताहाल और टूटी हुई है। भाजपा सरकार के आने के बाद एक भी सड़क का पुनर्निर्माण नहीं हुआ है। इस वजह से लाखों निवासियों को भारी तकलीफ हो रही है। जनपद को जोड़ने वाली सड़कों का कायाकल्प बेहद जरूरी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर भी जन समस्याओं का मुद्दा उठाया है।

मंत्री से मिले विधायक

पूर्णेन्दु तिवारी के साथ-साथ आम जनमानस भी लंबे समय से कई प्रमुख मार्गों जैसे बेलडाड़ कठिनइियां मार्ग, देवरिया से भलुआनी व मगहरा संपर्क मार्ग तथा बरहज को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत की मांग लंबे समय से कर रहा है। सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कई प्रमुख मार्गों के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने बीते महीनों में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर लाखों लोगों की समस्याओं से अवगत कराया।

कब ठीक होंगे हालात

लेकिन देखना होगा कि भाजपा के दूसरे कार्यकाल के 5 साल पूरे होने तक जनपद की सड़कें, बस अड्डे और बसें आवागमन के लिहाज से ठीक हो पाती हैं या लाखों लोगों को अब भी बदहाल बस अड्डे से, उखड़ी और टूटी सड़कों पर खटारा बसों में सफर करना पड़ेगा?

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान