DEORIA : सचिव इशरत परवीन फारूकी ने जिला जेल में कैदियों को किया जागरूक, ऐसे ले सकेंगे मुफ्त कानूनी मदद

Deoria News : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जिला कारागार देवरिया में बैरकों, पाकशाला का औचक निरीक्षण तथा निरूद्ध बंदियों के संबंध में विधिक जानकारी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव इशरत परवीन फारूकी ने निरूद्ध बंदियों का हाल-चाल जाना तथा उनको विधिक जानकारियां दीं।

स्वच्छता बनाये रखने पर जोर दिया

सचिव ने जिला कारागार देवरिया में बैरकों, पाकशाला में निरंतर स्वच्छता बनाये रखने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निरंतर मीनू के अनुसार ही भोजन बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने महिला बंदियों के लिए पौष्टिक भोजन, उनके साथ रह रहे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, शिक्षण की व्यवस्था, साफ-सफाई एवं दवा की व्यवस्था कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया।

समस्या का निस्तारण करा सकता है

सचिव ने जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक का निरीक्षण करते हुये कहा कि यदि किसी बंदी को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकता है। यदि किसी बंदी को अपने मामले में पैरवी की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया से निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर विधिक सहायता ले सकता है।

अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी

सचिव ने महिला बैरक में उपस्थित समस्त बंदियों के बच्चों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह आपका अधिकार हैं कि यदि आपके बच्चे नाबालिग हैं तो अपने बच्चों को जेल में रह कर भी पढ़ा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बच्चों के चार अधिकार जिनमें जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार व सहभागिता का अधिकार के बारे में जानकारियां दीं। इस दौरान जेल कारापाल राजकुमार, उप कारापाल, वन्दना त्रिपाठी एवं वन्दना, कारागार बन्दी रक्षक, कारागार पीएलवी इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं