-छात्रवृत्ति से होते हैं कई सपने साकार: डीएम
-पूर्व दशम एवं दश्मोत्तर छात्रवृत्ति के संबन्ध में कार्यशाला का हुआ आयोजन
Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता में टाउनहॉल ऑडिटोरियम में पूर्व दशम छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के संबन्ध में इंटर कॉलेज, महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कोई भी पात्र बच्चा न छूटे
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से चलाई जा रही विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं गरीब व साधनहीन छात्रों को शिक्षा पाने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। इन छात्रवृत्ति योजनाओं से कई लोगों के सपने व आकांक्षाएं जुड़ी हैं, इसलिए समस्त अधिकारी कर्मचारी व नोडल अधिकारी पूरी निष्ठा से छात्रवृत्ति बनाने के कार्यक्रम को सफल बनायें। कोई भी पात्र बच्चा न छूटे यह सुनिश्चित किया जाए। धनाभाव में किसी छात्र की शिक्षा अधूरी न रह जाये। छात्रवृत्ति योजनाओं से विद्यार्थियों के जीवन का वृक्षारोपण होता है, जिसके बलबूते वे शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्रनिर्माण में योगदान देते हैं।
14 अक्टूबर निर्धारित है
जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व दशम (9वीं 10 वीं) एवं दशमोत्तर कक्षाओं के लिए सत्र 2022-23 में छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए 18 मई से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी छात्र-छात्राओं को वांछित संलग्नकों सहित संस्था विद्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित है।
सर्वर पर दबाव पड़ने से समस्या आती है
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाकर छात्रों को आवेदन करने के लिए जागरूक करें तथा पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएं। आवेदन की अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें। कई बार अंतिम समय में सर्वर पर दबाव पड़ने से समस्या आती है।
सूचनाओं को सही-सही भरें
डीपीओ/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि छात्रों का आवेदन ऑनलाइन संस्था से प्राप्त करने, वेरीफाई करने तथा अग्रसारित करने की सुविधा दी गई है। विद्यार्थी अपना आवेदन समय रहते भर लें और वांछित सूचनाओं को सही-सही भरें।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान प्रधानाचार्य, नोडल अधिकारियों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इस अवसर पर डीआईओ एनआईसी कृष्णानन्द यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी नितीश कुमार राय, एडीआईओएस सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।