अभाविप ने 622 प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित : पुलिस उपाधीक्षक अंशुमान श्रीवास्तव ने दिया सम्मान, जानें क्या कहा

Deoria News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवनगर (Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad Devnagar – ABVP) ने सलेमपुर के श्री रैनाथ ब्रह्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें कुल 622  प्रतिभावान छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक अंशुमान श्रीवास्तव व अभाविप की प्रान्त अध्यक्ष प्रोफेसर सुषमा पाण्डेय रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रतिभावान छात्रों से ही राष्ट्र निर्माण सम्भव है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्  छात्रों की प्रतिभा को और परिपक्व करती है। उन्होंने आगे छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपने शैक्षिक निरंतरता को बनाये रखते हुए आगे देश की सेवा करिये।

       
प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है। समाज में होने वाली कोई भी घटना छात्र को सीधे प्रभावित करती है, इस लिये छात्रों को पढ़ाई के साथ एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य भी निभाना चाहिये। जिला प्रमुख अजय मिश्र ने कहा की प्रोत्साहन से छात्रों की प्रतिभा में निखार होता है ।

     
कार्यक्रम का संचालन आदर्श तिवारी ने किया। इसमें दिनदयाल मिश्र, जिला सह संयोजक सोनाली सोनकर, जिला संगठन मंत्री अमर्त्य सुंदरम्, नगर अध्यक्ष गोपाल जी त्रिपाठी,  तहसील संयोजक अमित मिश्र, अभिलाष मिश्र, सूरज गुप्ता, सच्चिदानंद पाण्डेय, विपुल पाण्डेय, सचिन पासवान, रितिका पाण्डेय, ऋचा पाण्डेय, आयुष मिश्र आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं