देवरिया भाजपा ने दवा बांट कर मनाया ये खास दिन : विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

Deoria News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयुष्मान भवः सप्ताह के तहत जनपद के सभी पीएचसी, सीएचसी और वेलनेस सेन्टरों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया।

इसी के तहत देवरिया नगर के सोमनाथ नगर स्थित वेलनेस सेन्टर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि हम उस दल के कार्यकर्ता हैं,विधायक हैं,सांसद हैं जो अपने नेता प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन केक काटकर,पार्टी करके नहीं बल्कि समाज मे सेवा कार्य करके सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे है।

उन्होंने कहा, भाजपा की केन्द्र तथा प्रदेश सरकार का पूरा फोकस हेल्थ के साथ-साथ वेलनेस पर है। इसलिये प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में सबसे अधिक चिन्ता गरीबों का किया। गरीबों के स्वास्थ्य की परवाह करते हुये उन्होंने उन्हें आयुष्मान कार्ड दिया ताकि किसी को अच्छे इलाज से वंचित न होना पड़े। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आयुष मिशन,प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय रक्त नीति जैसे अनेक योजनाओं के चलाकर मोदी सरकार देश के लोगो के स्वास्थ्य की चिन्ता कर रही है।

सीएमओ डॉ राकेश कुमार झा ने सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं को जमीन पर लागू कराने में भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग को सराहा और आभार जताया।

इस दौरान डॉ आरपी यादव, अम्बिकेश पाण्डेय, संजय पाण्डेय, दीपक वर्मा, अखिलेश मिश्रा, सीमा जायसवाल, दिनेश गुप्ता, गोविन्द चौरसिया, दीपू यादव, अजित मिश्रा, संतोष चौरसिया, वीरेन्द्र सिंह, राजू पाण्डेय, बंटी जायसवाल, सौरभ तिवारी, दुर्गेशनाथ तिवारी, हंसनाथ यादव, सत्यप्रकाश सिंह, दीपक श्रीवास्तव, सुशील सिंह आदि रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान