मनरेगा कार्यों में पिछड़ा देवरिया : मगर भुगतान करने में आगे, प्रदेश में मिला 12वां स्थान, अब यह लक्ष्य हासिल करेगा प्रशासन

Deoria News : समय से मनरेगा भुगतान करने के मामले में देवरिया प्रदेश में 12वें स्थान पर चल रहा है। जनपद में मनरेगा के तहत हुए कार्यों का कुल 92 प्रतिशत भुगतान 8 दिनों के भीतर श्रमिकों के खाते में कर दिया गया है।

3 अक्टूबर 2022 तक जनपद में कुल 6325.64 लाख रुपये का भुगतान हुआ है। जिसमें से 5827 लाख रुपये का भुगतान 0-8 दिनों के भीतर किया गया है। प्रदेश में बहराइच 96 प्रतिशत भुगतान समय से कर पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान एवं तीसरे स्थान पर क्रमशः बदायूं एवं बलिया हैं।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने बताया कि मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों को मजदूरी का समय से भुगतान करना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। जनपद में श्रमिकों के मजदूरी का 92 प्रतिशत भुगतान 8 दिन के भीतर हो जाना बड़ी उपलब्धि है। शेष रह गए श्रमिकों का भुगतान भी अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित अवधि में कर दिया जाएगा।

मनरेगा अधिनियम 2005 के अनुसार मनरेगा श्रमिकों को अधिकतम 15 दिनों में किये जाने का प्रावधान है। साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को 15 दिन से अधिक अवधि से विलंबित भुगतान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि जनपद में श्रमिकों की मजदूरी का शत-प्रतिशत भुगतान निर्धारित अवधि में कर प्रदेश के शीर्ष 5 जनपदों में लाने का प्रयास किया जाएगा।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान