-महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम
-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 175 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे
-163 हिन्दू जोड़ों का वैदिक रीतियों से विवाह तथा 12 मुस्लिम जोड़ों का कराया गया निकाह
-सभी अतिथियों ने नवदम्पत्तियों को दी शुभकामनाएं
Deoria News : महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज देवरिया परिसर में शुक्रवार को आयोजित भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 175 जोडे एक-दूजे संग विवाह के बंधन में बंध गए। 163 जोड़ों का विवाह हिन्दू रीतियों से तथा 12 जोड़ों का मुस्लिम रीति से विवाह सम्पन्न कराया गया।
नवदम्पतियों को रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया (MLA Surendra Chaurasia), पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS), मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar), एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, शेषनाथ, पिंटू चौरसिया सहित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने आशीर्वाद दिया और उनके सुखद भविष्य की कामना की।
सीएम योगी ने शुरू की योजना
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि गरीबों की शादी धूमधाम एवं भव्यता के साथ सुनिश्चित हो, इसके लिये प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है। इस योजना की वजह से गरीब अभिभावकों को भी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने का अवसर मिल रहा है। आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में समस्या होती थी। इन परेशानियों के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री ने यह योजना शुरू की, ताकि खुशी, गाजे-बाजे व भव्य आयोजनों के साथ उनकी भी शादी हो सके।
साक्षी बने
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। आज इसके माध्यम से एक साथ, एक ही मण्डप में दाम्पत्र सूत्र में बड़ी संख्या में बंध रहे हैं, जिसके हम सभी साक्षी हैं। उन्होने सभी जोड़ों को शुभकामनायें दी।
इनको मिलता है लाभ
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने नव दम्पतियों के मंगलमय जीवन की कामना की तथा सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडे वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय 2 लाख है, के पुत्रियों की शादी सम्पन्न हुई।
51 हजार खर्च किए गए
योजना के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये व्यय किया गया है। इसमें विवाहित कन्या के खाते में 35 हजार रुपये, 10 हजार रुपये मूल्य के गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र आभूषण तथा 06 हजार रुपये भोजन, टेन्ट आदि पर खर्च किये गए।
कामना की
इस कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे एवं नव विवाहितों के सुखमय जीवन की कामना की।